नई दिल्ली। सोशल मीडिया के जरिए अगर आपके पास भी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से अपने आधार कार्ड की संख्या की जानकारी देने के लिए मैसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं, LIC ने इस तरह का कोई मैसेज जारी नहीं किया है। LIC ने सोशल मीडिया पर आ रहे इस तरह से संदेशों को लेकर अपने पॉलिसी होल्डर्स को आगाह किया है। उसने कहा कि कंपनी ने ऐसी कोई सुविधा शुरू नहीं की है कि जिससे पालिसी के साथ आधार संख्या को जोड़ा जाए।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘‘हमारा ध्यान सोशल मीडिया में आये कुछ संदेश की ओर गया है। इसमें हमारा प्रतीक चिन्ह और लोगो का उपयोग कर पालिसीधारकों से एसएमएस भेजकर आधार से पालिसी को जोड़ने को कहा गया है।’’
कंपनी के अनुसार उसने ऐसा कोई संदेश नहीं भेजा है।
एलआईसी के अनुसार, ‘‘साथ ही एसएमएस के जरिये आधार संख्या को पालिसी से जोड़ने की कोई सुविधा नहीं है।’’ बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कहा है कि आधार संख्या को बीमा पालिसी से जोड़ना अनिवार्य है। नियामक ने बीमा कंपनियों से सांविधिक नियमों का अनुपालन करने को कहा है।
Latest Business News