नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco ने कहा कि उसने LeMall.com और Flipkart पर अपने दो नए स्मार्टफोन Le 2 और Le Max2 की 61,000 से ज्यादा सेल्स ऑर्डर हासिल कर अपने फ्लैश सेल कैम्पेन से 78.6 करोड़ रुपए की कमाई की है। कंपनी ने बताया कि उसने 8 दिन में 6 लाख से ज्यादा प्री-बुकिंग हासिल की हैं।
LeEco अब भारत में अपने स्मार्टफोन पर कंटेट उपलब्ध कराने के लिए इरोज नाऊ, यप्प टीवी और हंगामा के साथ मिलकर काम कर रही है। लीईको के मेंबरशिप प्रोग्राम के जरिये, यूजर्स 2000 से ज्यादा मूवीज, 150 से ज्यादा टीवी चैनल्स और 35 लाख से ज्यादा गानों तक अपनी पहुंच बना सकते हैं। कंपनी ने बताया कि उसकी दूसरी फ्लैश सेल 5 जुलाई को लगेगी।
Le 2 और Le Max2 की पहली फ्लैश सेल, 100 लकी कस्टमर्स को मिलेगा 100 फीसदी कैशबैक
ये हैं Le 2 की खासियतें
Le 2 में (1080×1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 3 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू है। डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर के साथ एलई 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3000 एमएएच की है और कनेक्टिविटी फीचर एलई मैक्स 2 की तरह ही हैं।
Le max-2 के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने Le मैक्स-2 के दो संस्करण पेश किए हैं जिनमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी वाले फोन की कीमत 22,999 रुपए जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी वाले हैंडसेट की कीमत 29,000 रुपए है। Le max2 में 5.7 इंच का QHd डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 6जीबी रैम है। Le max2 में डुअल टोन एलईडी फ्लैश सहित 21 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर का रियर कैमरा है। सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है। इसमें 3100 एमएएच पावर की बैटरी है जो क्वलकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।
Latest Business News