#TradeFair 2015: आज खत्म हो जाएगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, एक क्लिक में जानिए इस साल क्या रहा खास
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे Trade Fair का आखिरी दिन है। इस सालाना मेले का दिल्लीवालों को खास इंतजार रहता है।
नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे Trade Fair का आखिरी दिन है। इस सालाना मेले का दिल्लीवालों को खास इंतजार रहता है। यही कारण है कि 14 नवंबर से शुरू हुए ट्रेड फेयर में अभी तक करीब 10 लाख से अधिक लोग विजिट कर चुके हैं। यहां देश के सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के अलावा करीब दो दर्जन देशों से कारोबारी पहुंचे हुए हैं। अगर आप इस बार ट्रैड फेयर नहीं जा पाए तो निराश न हो इंडिया टीवी पैसा की टीम ट्रेड फेयर के आखिरी के दिनों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करके लाई है। बस एक क्लिक कीजिए और देखिए तस्वीरों में ट्रेड फेयर की अनोखी दुनिया।
स्टेट पवेलियन से लेकर इंटरनेशनल पवेलियन में बहुत कुछ है खास
व्यापार मेले में मानों पूरी दुनिया बसा दी गई हो। देश के हर राज्य से लेकर करीब 2 दर्जन देशों के प्रोडक्ट यहां पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यहां के हॉल नंबर 1 और 17 में इंटरनेशनल पार्टिसिपेंट्स की स्टॉल है। यहां आपको अफगानिस्तान, पाकिस्तान के मसालों और ड्रायफ्रूट्स साडि़यों और सूट की स्टॉल्स भी मिलेंगे। यहां पर पाकिस्तान से खास बलूचिस्तान, कराची, सख्खर, और लाहौर की खास एंब्रॉएडरी वाली साडि़यां और सूट आए हैं। इसके अलावा शादी सीजन में ज्वैलरी की शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो आप व्यापार मेले में थाइलेंड और ईरान की स्टॉल भी जाएं। यहां खूबसूरत नगों के साथ गोल्ड प्लेटिंग और सिल्वर ज्वैलरी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें : #TradeFair: 35वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले पर एक नजर, जानिए इस बार क्या है खास
देखिए ट्रेड फेयर की बेहतरीन तस्वीरें
Trade fair last day
trade fair last day in pics
यह भी पढ़ें : #TradeFair: अफगानिस्तान के मसालों से लेकर थाईलैंड की ज्वैलरी, तस्वीरों में देखिए इंटरनेशनल पवेलियन में क्या है खास
होम डेकोर से लेकर ज्वैलरी सब कुछ है यहां
व्यापार मेले में मानों पूरी दुनिया बसा दी गई हो। देश के हर राज्य से लेकर करीब 2 दर्जन देशों के प्रोडक्ट यहां पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यहां के हॉल नंबर 1 और 17 में इंटरनेशनल पार्टिसिपेंट्स की स्टॉल है। यहां आपको अफगानिस्तान, पाकिस्तान के मसालों और ड्रायफ्रूट्स साडि़यों और सूट की स्टॉल्स भी मिलेंगे। यहां पर पाकिस्तान से खास बलूचिस्तान, कराची, सख्खर, और लाहौर की खास एंब्रॉएडरी वाली साडि़यां और सूट आए हैं। इसके अलावा शादी सीजन में ज्वैलरी की शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो आप व्यापार मेले में थाइलेंड और ईरान की स्टॉल भी जाएं। यहां खूबसूरत नगों के साथ गोल्ड प्लेटिंग और सिल्वर ज्वैलरी मिल जाएगी।