नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी L&T की सब्सिडियरी कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग को असम में बोंगईगांव रिफाइनरी के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) से 1100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।
यह भी पढ़े: सोने की कीमतें 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची, भाव 325 रुपए बढ़कर 30 हजार के पार
इंडेन विस्तारीकरण परियोजना के लिए मिला ऑर्डर
- यह ऑर्डर आईओसी की इंडेन विस्तारीकरण परियोजना के लिए दिया गया है। इसमें वह एलपीजी ट्रीटमेंट सुविधा के साथ ही फ्ल्यूडाइज्ड क्रेकिंग इकाई भी लगायेगी।
- कंपनी ने कहा है कि उसने यह अनुबंध विभिन्न वैश्विक ईपीसी कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धी बोलियों में हासिल किया है।
यह भी पढ़े: साऊदी अरब के राजा कल से एक महीने के एशिया दौरे पर, सरकारी तेल कंपनी अरेमको में बेचेंगे हिस्सेदारी
सब्सिडियरी कंपनी हैं L&T हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग
- लार्सन एण्ड टुब्रो हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड, इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो (एल एण्ड टी) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है।
- एल एण्ड टी का 30 देशों में कारोबार है और वह प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत है।
यह भी पढ़े: मौजूदा योजनाओं को वापस लेने के बाद ही लागू होगी यूनीवर्सल बेसिक इनकम स्कीम, सरकार नहीं उठा सकती सबका बोझ
Latest Business News