A
Hindi News पैसा बिज़नेस किटी हॉक ने बनाई उड़ने वाली कार फ्लायर, Google के को-फाउंडर लैरी पेज की है ये स्टार्टअप कंपनी

किटी हॉक ने बनाई उड़ने वाली कार फ्लायर, Google के को-फाउंडर लैरी पेज की है ये स्टार्टअप कंपनी

Google के को-फाउंडर लैरी पेज की स्टार्टअप कंपनी किटी हॉक ने उड़ने वाली कार फ्लायर पेश की है, 24 अप्रैल को इस पर से पर्दा उठाया गया।

किटी हॉक ने बनाई उड़ने वाली कार फ्लायर, Google के को-फाउंडर लैरी पेज की है ये स्टार्टअप कंपनी- India TV Paisa किटी हॉक ने बनाई उड़ने वाली कार फ्लायर, Google के को-फाउंडर लैरी पेज की है ये स्टार्टअप कंपनी

नई दिल्‍ली। Google के को-फाउंडर लैरी पेज की स्टार्टअप कंपनी किटी हॉक ने उड़ने वाली कार फ्लायर को पेश किया है। पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि किटी हॉक किसी सीक्रेट प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है। हालांकि, 24 अप्रैल को लैरी पेज की स्‍टार्टअप कंपनी ने इस पर से पर्दा उठाते हुए फ्लाइंक कार फ्लायर को प्रदर्शित किया।

यह भी पढ़ें : गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक के बाद अब Apple उपलब्‍ध कराएगी सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा

मीडिया में ऐसी खबरें थी कि किटी हॉक एक फ्लाइंग फैमिली व्हीकल पर काम कर रही है। हालांकि, अब जब इस कार को प्रदर्शित किया गया तो यह एक हाइब्रिड ड्रोन और जेट स्काइ का मेल लग रही है। कंपनी ने इस फ्लाइंग कार का विडियो यूट्यूब पर डाला है, जिसमें एक्सपर्ट सिमेरन मॉरिसे ने इस फ्लाइंग कार का टेस्ट लिया।

यह भी पढ़ें : डाटा के मामले में जियो बना दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क, यूजर्स की संख्या 10.8 करोड़ हुई

मॉरिसे ने फ्लाइंग कार का टेस्ट करने के बाद इस आविष्कार का जिक्र अपने ब्लॉग में किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मैंने कभी टॉय हेलिकॉप्टर भी नहीं उड़ाया, लेकिन इस कार को सीखने में मुझे कुछ ही घंटे लगे। उन्होंने लिखा कि इसे उड़ाने के लिए किसी खास लाइसेंस की नहीं होगी। किटी हॉक की इस फ्लाइंग कार को पहली बार चलाने वाले कुछ लोगों में मॉरिसे शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने अनुभव में लिखा कि जैसे मैं कोई उड़ने वाली बाइक चला रही थी।

Latest Business News