नयी दिल्ली। देश में लैंडलाइन दूरसंचार उपयोक्ताओं की संख्या जून में उससे पिछले की तुलना में 0.56 प्रतिशत की कमी के साथ 2.117 करोड़ रह गयी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से हाल में जारी रपट में कहा गया है, 'लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं की संख्या में जून में शुद्ध आधार पर 12 लाख एवं मासिक आधार पर 0.56 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी।' जून, 2019 के आखिर में शहरी एवं ग्रामीण उपयोक्ताओं का अनुपात 86.51 प्रतिशत और 13.49 प्रतिशत है।
ट्राई ने कहा, 'लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं की संख्या मई, 2019 के आखिर में 2.129 करोड़ पर थी, जो जून, 2019 के आखिर में घटकर 2.117 करोड़ रह गयी।' कुल-मिलाकर लैंडलाइन दूरसंचार घनत्व जून के आखिर में घटकर 1.62 प्रतिशत रह गया। मई, 2019 में यह आंकड़ा 1.62 प्रतिशत पर था। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के पास लैंडलाइन बाजार में 65.23 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
हालांकि, इस दौरान बीएसएनएल के उपयोक्ताओं की संख्या में जून में 1.47 लाख तक की कमी दर्ज की गयी। वहीं, मोबाइल कनेक्शन में गिरावट का सामना कर रहीं भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को लैंडलाइन श्रेणी में थोड़ी राहत मिली है। जून, 2019 में भारती एयरटेल ने 36,894 उपयोक्ता जोड़े तो वोडाफोन आइडिया के लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या में 12,557 उपयोगकर्ताओं की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी।
Latest Business News