A
Hindi News पैसा बिज़नेस Fixed Mobile Telephony: लैंडलाइन फोन को कर सकेंगे मोबाइल की तरह इस्‍तेमाल, BSNL ने लॉन्‍च की नई App

Fixed Mobile Telephony: लैंडलाइन फोन को कर सकेंगे मोबाइल की तरह इस्‍तेमाल, BSNL ने लॉन्‍च की नई App

लैंडलाइन फोन का इस्‍तेमाल मोबाइल फोन की तरह ही कर सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई एप लॉन्‍च की है।

Fixed Mobile Telephony: लैंडलाइन फोन को कर सकेंगे मोबाइल की तरह इस्‍तेमाल, BSNL ने लॉन्‍च की नई App- India TV Paisa Fixed Mobile Telephony: लैंडलाइन फोन को कर सकेंगे मोबाइल की तरह इस्‍तेमाल, BSNL ने लॉन्‍च की नई App

नई दिल्‍ली। अब आप अपने लैंडलाइन फोन का इस्‍तेमाल मोबाइल फोन की तरह ही कर सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई एप लॉन्‍च की है। दि फि‍क्‍स्‍ड मोबाइल टेलीफोनी (एफएमटी) नामक एप की मदद से बीएसएनएल के ग्राहक अपने लैंडलाइन फोन का इस्‍तेमाल अपने मोबाइल के जरिये कर सकेंगे।

तस्‍वीरों में देखिए पावरफुल स्‍मार्टफोन

powerful smartphones

Gionee Marathon M4

Asus ZenFone Max

Celkon Millennia Q5K Power

Philips w6610

Gionee Marathon M5

इस एप की मदद से मोबाइल को लैंडलाइन फोन से कनेक्‍ट किया जा सकता है और फि‍र लैंडलाइन से पूरी दुनिया में कही भी कॉल किया जा सकता है। इस सर्विस का सबसे ज्‍यादा फायदा विदेश यात्रा या अपने सर्कल से बाहर रहने वाले उपभोक्‍ताओं को होगा। बीएसएनएल उपभोक्‍ता अपने लैंडलाइन फोन को मोबाइल से जोड़कर उसके द्वारा कॉल करेंगे तो न उन्‍हें आईएसडी और न ही रोमिंग शुल्‍क देना पड़ेगा।

बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्‍तव ने गुरुवार को अनेक आधुनिक सेवाओं की शुरुआत करते हुए बताया कि यह नई सेवा दो अप्रैल से शुरू होगी इस सेवा के लिए उपभोक्‍ताओं को मासिक शुल्‍क देना होगा। उन्होंने बताया कि एफएमटी के तहत हमने फिक्स्ड लाईन फोन को एक तरह से मोबाइल फोन में ही बदल दिया है। इस एप का इस्तेमाल करते हुए बीएसएनएल के ग्राहक अपने मोबाइल फोन को लैंडलाइन से कनेक्ट कर सकेंगे और दुनिया में कहीं से भी लैंडलाइन के जरिये कॉल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस सेवा के लिए शुल्क दर पर काम जारी है। यह मासिक आधार पर तय शुल्क होगा। बीएसएनएल के मुख्य महा प्रबंधक अनिल जैन ने कहा कि कंपनी 2-3 महीने में लैंडलाइन फोन पर एसएमएस की सुविधा भी शुरू करेगी।

Latest Business News