लंदन। ब्रिटेन का ऑटोमोटिव ब्रांड जगुआर लैंड रोवर भी अब तेजी से फल-फूल रहे वैश्विक स्मार्टफोन बाजार पर कब्जा जमाने की फिराक में है। यह 2017 के आरंभ में अपना पहला स्मार्टफोन और एसेसरीज लांच करने जा रहा है। लैंड रोवर ने एक स्मार्टफोन व एसेसरीज रेंज तैयार करने के लिए उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनी बुलिट ग्रुप के साथ एक करार किया है। जगुआर लैंड रोवर पर मालिकाना हक फिलहाल वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स का है।
जगुआर लैंड रोवर में लाइसेंसिंग एवं ब्रांडेड गुड्स की निदेशक लिंड्से वीवर ने एक हालिया बयान में कहा, “मोबाइल फोन सेक्टर में समाहित प्रतिष्ठित लैंड रोवर डिजाइन और बुलिट ग्रुप के साथ मिलकर एक अभिनव तकनीक ब्रांड को एक नई दिशा में ले जाने की एक जबर्दस्त चुनौती एवं लाजवाब मौका देती है।”
ये हैं सबसे महंगे स्मार्टफोन
Most expensive smartphones
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
वीवर ने कहा, “जगुआर लैंड रोवर विशेष ऑपरेशन की एक इंजीनियरिंग व डिजाइन टीम साझेदारी के लिए तय की जाएगी और बाद में लैंड रोवर ब्रांड एवं उत्पाद मूल्यों के अनुरूप एप्लिकेशंस को तैयार करेगी।” बुलिट ग्रुप पहले से अपने स्मार्टफोन को लेकर अपने विभिन्न ग्राहकों के साथ काम करता आ रहा है। स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में भारत दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति अमेरिका से आगे निकल गया है। रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 की पहली तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। जिसके चलते बिक्री के मामले में अमेरिका को पछाड़कर भारत अब सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।
Latest Business News