नई दिल्ली। देश की प्रमुख पैथलॉजी चेन चलाने वाली कंपनी ड. लाल पैथ लैब्स ने एंकर निवेशकों को 550 रुपए के भाव पर शेयर जारी कर आज 191 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) आज खुलेगा और 10 दिसंबर को बंद होगा। इसके जरिए कंपनी की 638 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।
15 एंकर निवेशकों ने खरीदे 3.48 लाख शेयर
इस आईपीओ के लिए कीमत दायरा 540 से 550 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है और एंकर निवेशकों को आबंटन उच्च स्तर पर किया गया है। डा. लाल पैथ लैब्स ने मार्केट रेगुलेटर्स को दी गई जानकारी में कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल की आईपीओ समिति ने 15 एंकर निवेशकों के लिए 3.48 लाख शेयर रखे है। 550 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कंपनी इससे 191.40 करोड़ रुपए जुटाएगी। एंकर निवेशकों में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस तथा बिड़ला सन लाइफ, जेपी मोर्गन इंडिया स्मालर कंपनी फंड, एसबीआई मैगनम फंड, बिड़ला सन लाइफ शामिल हैं।
कमाई 640 करोड़ और मुनाफा 88 करोड़
डॉ लाल पैथ लैब्स देश की तेजी से बढ़ती हुई डाइग्नोस्टिक कंपनी है। 31 मार्च 2015 तक कंपनी की कुल आय 544 करोड़ रुपए से बढ़कर 640 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, कंपनी का मुनाफा 74 करोड़ रुपए से बढ़कर 88 करोड़ रुपए हो गया है। डीआरएचपी (ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रोस्पेक्ट्स) के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिए 1.16 करोड़ स्टॉक्स बेचेगी। आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स की 14.1 हिस्सेदारी बेची जाएगी। आईपीओ में प्रमोटर अरविंद लाल के साथ इनवेस्टर्स वैगनर लिमिटेड, वेस्टब्रिज क्रॉसओवर फंड और संजीवनी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स अपनी हिस्सेदारी को बेचेंगे।
Latest Business News