A
Hindi News पैसा बिज़नेस L&T करेगी 9,000 करोड़ रुपए मूल्‍य के शेयरों को बायबैक, 1500 रुपए/शेयर के भाव पर वापस खरीदेगी 6 करोड़ शेयर

L&T करेगी 9,000 करोड़ रुपए मूल्‍य के शेयरों को बायबैक, 1500 रुपए/शेयर के भाव पर वापस खरीदेगी 6 करोड़ शेयर

इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के निदेशक मंडल ने छह करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद योजना को मंजूर कर लिया है। इसका मूल्य 9,000 करोड़ रुपए होगा।

l&T- India TV Paisa Image Source : L&T l&T

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के निदेशक मंडल ने छह करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद योजना को मंजूर कर लिया है। इसका मूल्य 9,000 करोड़ रुपए होगा। 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने छह करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद योजना को अपनी अनुमति दे दी है। इसके लिए प्रति शेयर अधिकतम देय राशि 1,500 रुपए होगी। 
कंपनी का शेयर मंगलवार को 1,322.15 रुपए पर बंद हुआ था। पुनर्खरीद के लिए उसने इस कीमत पर 13 प्रतिशत प्रीमियम भी जोड़ा है। एलएंडटी ने पहली बार शेयर पुनर्खरीद का प्रस्ताव रखा है। इसका आकार उसकी कुल चुकता शेयर पूंजी का 4.29 प्रतिशत है।

इस साल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचसीएल टेक्नोलॉजीस और एम्‍फेसिस जैसी कई सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने शेयर पुनर्खरीद योजना पेश की है। 

Latest Business News