नई दिल्ली। लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) की निर्माण इकाई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,600 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शंस के बिजली पारेषण और वितरण कारोबार को सऊदी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी से 1,600 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।
इसके तहत कंपनी दोहरे सर्किट वाली ऊपरगामी पारेषण लाइन का निर्माण करेगी।
जापान की एवानस्ट्रेट में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी वेदांता
अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने जापानी कंपनी एवानस्ट्रेट में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की आज घोषणा की। कंपनी यह हिस्सेदारी निजी इक्विटी फर्म कारलाइल ग्रुप से खरीदेगी। एवानस्ट्रेट सबस्ट्रेट बनाती है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी केयर्न इंडिया होल्डिंग इस सौदे के तहत एवानस्ट्रेट में 15.8 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। इसमें मौजूदा कर्ज की जिम्मेदारी लेना शामिल है।
Latest Business News