नई दिल्ली। बुनियादी संरचना क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शुक्रवार को मध्यम आकार की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी माइंडट्री की 31 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5,029.80 करोड़ रुपए की खुली पेशकश की घोषणा की है। कंपनी ने माइंडट्री के 5.13 करोड़ शेयर खरीदने के लिए 980 रुपए प्रति शेयर का भाव देने की पेशकश की है। एलएंडटी इस दर पर हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5,029.80 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
माइंडट्री लिमिटेड ने बीएसई को बताया कि एलएंडटी ने 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रति शेयर के लिए 980 रुपए प्रति शेयर के आधार पर 5,13,25,371 शेयरों के अधिग्रहण की खुली पेशकश की है। ये शेयर माइंडट्री लिमिटेड के शेयरधारकों की मतदान हिस्सेदारी के 31 प्रतिशत के बराबर हैं। खुली पेशकश की दर माइंडट्री के शेयर की मौजूदा कीमत से अधिक है। शुक्रवार को बीएसई में माइंडट्री का शेयर 970.45 रुपए पर बंद हुआ।
खुली पेशकश की शुरुआत 17 जून को होगी और यह 28 जून को बंद होगी। उल्लेखनीय है कि एलएंडटी ने मार्च में माइंडट्री का जबरदस्ती अधिग्रहण करने की कोशिश की। उसने माइंडट्री में कैफे कॉफी डे के मालिक वी.जी.सिद्धार्थ की 20.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार करने के साथ खुले बाजार से कंपनी की अतिरिक्त 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की भी पेशकश की थी।
इन सौदों के बाद एलएंडटी को अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश करने की जरूरत थी। एलएंडटी करीब 10,800 करोड़ रुपए खर्च कर माइंडट्री की 66 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। छह जून को माइंडट्री में एलएंडटी की हिस्सेदारी 28.90 प्रतिशत थी।
Latest Business News