A
Hindi News पैसा बिज़नेस हर राज्य में स्थापित किए जाएंगे पांच-पांच खादी ग्राम: आयोग अध्यक्ष

हर राज्य में स्थापित किए जाएंगे पांच-पांच खादी ग्राम: आयोग अध्यक्ष

KVIC ने हर राज्य में पांच-पांच खादी ग्राम स्थापित करने की आज घोषणा की। इसका उद्देश्य ग्रामीण आबादी को आत्मनिर्भर बना कर गावों से पलायन को रोकना है।

हर राज्य में स्थापित किए जाएंगे पांच-पांच खादी ग्राम: आयोग अध्यक्ष- India TV Paisa हर राज्य में स्थापित किए जाएंगे पांच-पांच खादी ग्राम: आयोग अध्यक्ष

अहमदाबाद। खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने हर राज्य में पांच-पांच खादी ग्राम स्थापित करने की आज घोषणा की। इसका उद्देश्य ग्रामीण आबादी को आत्मनिर्भर बना कर गावों से पलायन को रोकना है।

यह भी पढ़ें : इसरायली कंपनी के साथ मिलकर भारत बनाएगा छोटे मानव रहित विमान

आयोग के अध्यक्ष वीके सक्सेना ने कहा कि

गरीब ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए खादी और ग्रामोद्योग इकाइयों को प्रोत्साहित करना सबसे अच्छा तरीका है।

यह भी पढ़ें : लगातार पांचवें महीने एक्‍सपोर्ट में दिखा सुधार, जनवरी में निर्यात 4.32 प्रतिशत बढ़कर 22.11 अरब डॉलर रहा

  • सक्‍सेना ने एक कार्यक्रम में कहा, आयोग एक परियोजना बना रहा है जिसके तहत एक वर्ष के अंदर प्रत्येक राज्य में पांच-पांच खादी ग्राम स्थापित किए जाएंगे।
  • इससे ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी और वहां से लोगों का शहरों की ओर पलायन रुकेगा।
  • वर्ष 2015-16 में खादी की बिक्री 1,510 करोड़ रुपए की रही।
  • यह चालू वित्त वर्ष में 1,900-2,000 करोड़ रुपए रहने की संभावना है।
  • सक्सेना ने कहा, हमने दो साल में इसे 5,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

Latest Business News