A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 40% बढ़ा, लक्ष्‍मी विलास बैंक के लाभ में 6% उछाल

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 40% बढ़ा, लक्ष्‍मी विलास बैंक के लाभ में 6% उछाल

कोटक महिंद्रा बैंक का 2016-17 की चौथी तिमाही में एकल मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़कर 976 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 696 करोड़ रुपए था।

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 40% बढ़ा, लक्ष्‍मी विलास बैंक के लाभ में 6% उछाल- India TV Paisa कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 40% बढ़ा, लक्ष्‍मी विलास बैंक के लाभ में 6% उछाल

मुंबई। कोटक महिंद्रा बैंक को वित्‍त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में एकल मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़कर 976 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 696 करोड़ रुपए था। गैर-ब्‍याज आय में बहुत अधिक वृद्धि होने की वजह से बैंक का मुनाफा इतना अधिक बढ़ा है।

पूरे वित्‍त वर्ष के लिए इस प्राइवेट बैंक का एकल शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3,411.50 करोड़ रुपए रहा, जो वित्‍त वर्ष 2015-16 में 2090 करोड़ रुपए था। बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने प्रति शेयर 0.60 रुपए का डिविडेंड देने का प्रस्‍ताव किया है। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्‍याज आय 16 प्रतिशत बढ़कर 2,161 करोड़ रुपए रही। वहीं गैर-ब्‍याज आय 47 प्रतिशत बढ़कर 1,003 करोड़ रुपए रही। मार्च 2017 में सकल गैर-निष्‍पादित संपत्तियां 2.59 प्रतिशत हो गईं, जो मार्च 2016 में 2.36 प्रतिशत थीं।

लक्ष्‍मी विलास बैंक का मुनाफा 6 प्रतिशत बढ़ा

लक्ष्‍मी विलास बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा 6 प्रतिशत बढ़कर 52.16 करोड़ रुपए रहा।एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 49 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। बैंक की कुल आय 14 प्रतिशत बढ़कर 864.99 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 758.84 करोड़ रुपए थी।

संचालन लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 178.35 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 100.17 करोड़ रुपए था। बैंक की अन्‍य आय भी बढ़कर 131.44 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 92.51 करोड़ रुपए थी।

Latest Business News