नई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 19.81 प्रतिशत बढ़कर 1,440.68 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,202.4 करोड़ रुपए था।
बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल एकीकृत आय 9,147.03 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में रही 8,414.95 करोड़ रुपए की आय से 8.69 प्रतिशत अधिक है। एकल आधार पर आलोच्यवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 22.25 प्रतिशत बढ़कर 994.31 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 813.29 करोड़ रुपए था। बैंक की कुल एकल आय 5,714.02 करोड़ रुपए रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,243.58 करोड़ रुपए थी।
बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 2.47 प्रतिशत रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 2.49 प्रतिशत के आंकड़े से मामूली कम है। बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 1.26 प्रतिशत रहा है।
आईडीएफसी बैंक का मुनाफा 40 प्रतिशत घटा
आईडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 40 प्रतिशत घटकर 234 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 388 करोड़ रुपए था। दूसरी तिमाही में बैंक का एनपीए सकल ऋण के मुकाबले घटकर 3.92 प्रतिशत हो गया है, जो इससे पहले की तिमाही में 4.13 प्रतिशत और पिछले साल की समान तिमाही में 5.96 प्रतिशत था।
Latest Business News