हैदराबाद। कोटक महिंद्रा बैंक को चालू वित्त वर्ष में ऋण में करीब 20 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बैंक के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष विराट दीवानजी ने कहा, इस साल हमारा 20 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य है। हाल में ऋण उठाव (कॉरपोरेट) धीमा रहा है। लेकिन आप देख रहे हैं कि ब्याज दरें नीचे आ रही है तथा आपको अर्थव्यवस्था में और सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, स्पष्ट रूप से बाह्य माहौल में कुछ सकारात्मक विकास के संकेत हैं। दूसरी छमाही में हम कंपनियों से मांग में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। पिछले वर्ष बैंक के ऋण उठाव में 14 से 15 फीसदी वृद्धि हुई थी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, बैंक का कॉरपोरेट क्रेडिट पोर्टफोलियो 1,18,000 करोड़ होने के करीब है। नेट इंटरेस्ट मार्जन पर उन्होंने कहा, यह करीब 4.35 से 4.50 फीसदी होगी। पिछली तिमाही में यह 4.35 थी। पिछले वर्ष 1 अप्रैल को उदय कोटक बैंक के 15,000 करोड़ में आईएनजी वैश्य बैंक में विल्य हुआ था, इसको एकीकृत शुद्ध लाभ 2015-16 में 2,090 करोड़ रुपए हुआ जो पूर्व वित्तवर्ष से 1,866 करोड़ रुपए ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- सरकार SBI और उसके सहयोगी बैंकों के विलय को जल्द देगी मंजूरी, भारतीय महिला बैंक का नाम भी शामिल
Latest Business News