A
Hindi News पैसा बिज़नेस Idea ने की KM बिड़ला की सैलरी में भारी कटौती, पैकेज 13 करोड़ से घटाकर 3 लाख रुपए किया

Idea ने की KM बिड़ला की सैलरी में भारी कटौती, पैकेज 13 करोड़ से घटाकर 3 लाख रुपए किया

Idea ने अपने प्रमोटर और चेयरमैन KM बिड़ला की सैलरी में भारी कटौती की है। FY17 में बिड़ला की सैलरी 13.15 करोड़ से गिरकर 3.3 लाख रुपए पर आ गई।

Idea ने की KM बिड़ला के वेतन में भारी कटौती, सैलरी पैकेज 13 करोड़ से घटाकर 3 लाख रुपए किया- India TV Paisa Idea ने की KM बिड़ला के वेतन में भारी कटौती, सैलरी पैकेज 13 करोड़ से घटाकर 3 लाख रुपए किया

नई दिल्ली। Reliance Jio की एंट्री से टेलीकॉम सेक्टर की कई कंपनियों की आय और मुनाफे पर बड़ा निगेटिव असर हुआ है। इससे अब कंपनियों के प्रमोटर्स भी अछूते नहीं रहे है। सात साल में पहली बार घाटा होने पर Idea ने अपने प्रमोटर कुमार मंगलम बिड़ला (KM बिड़ला) की सैलरी में भारी कटौती की है।फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में आइडिया के चेयरमैन बिड़ला की सैलरी 13.15 करोड़ से गिरकर 3.30 लाख रुपए पर आ गई। यह भी पढ़े: KM बिड़ला ने कहा-Vodafone-Idea के मर्जर का प्रस्ताव CCI को भेजा, SEBI NSE-BSE की मंजूरी का इंतजार

क्यों हुई चेयरमैन की सैलरी में भारी कटौती
आइडिया ने कुमार मंगलम बिड़ला को फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में  सिर्फ 3 लाख रुपए का वेतन दिया है। दरअसल कंपनी ने हाल ही में बताया था कि शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी को पहली बार घाटा हुआ है। इसीलिए उन्होंने चेयरमैन बिड़ला की सैलरी 13.15 करोड़ से गिरकर 3.30 लाख रुपए पर आ गई। यह भी पढ़े: आदित्य बिड़ला समूह को पेमेंट बैंक शुरू करने के लिए RBI से मिला लाइसेंस, RIL को मिली विस्‍तार की मंजूरी

KM बिड़ला को नहीं मिला कोई कमिशन
आदित्य बिड़ला ग्रुप ने अपने चेयरमैन और अन्य एग्जिक्युटिव्स को कोई कमिशन भी नहीं दिया है। यह भी पहली बार है कि कंपनी अपने एग्जिक्युटिव्स को कमिशन नहीं दे पा रही है। पिछला साल टेलिकॉम इंडस्ट्री में राज करने वाले आइडिया, भारती एयरटेल और वोडोफोन इंडिया के लिए बहुत बुरा बीता है। पिछले साल टेलिकॉम इंडस्ट्री में फ्री ऑफर्स के साथ एंट्री करने वाले जियो इन्फोकॉम ने प्राइस वॉर शुरू कर दी थी जिसका खामियाजा स्थापित टेलिकॉम कंपनियों को उठाना पड़ा था। यह भी पढ़े: खत्म होगा सस्ती कॉल और सस्ते डेटा का दौर, टेलीकॉम कंपनियां कर रही है कीमतें बढ़ाने की तैयारी!

सेक्टर में स्ट्रॉन्ग होने के लिए उठाया ये कदम
इंडस्ट्री में बढ़ी प्रतिस्पर्धा से प्रभावित होकर वोडाफोन और आइडिया भारत में मर्जर का ऐलान भी कर चुका है। आइडिया को 404 करोड़ का घाटा हुआ था और उसका रेवन्यू 0.8 प्रतिशत गिरकर 35, 883 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। कंपनी के नॉन-एग्जिक्युटिव डायरेक्टर्स संजीव आगा की सैलरी 16.7 लाख से कम होकर 5.90 लाख रुपए तक आ गई है। हालांकि कंपनी की लीडरशिप की सैलरी पर कंपनी को हुए घाटे का कोई खास फर्क नहीं पड़ा। आइडिया का ऐवरेज सैलरी हाइक 8 प्रतिशत रहा। यह भी पढ़े: सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों से कॉल रेट कम करने को कहा, जीएसटी से मिलेगा ग्राहकों को लाभ

Latest Business News