A
Hindi News पैसा बिज़नेस किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज चुकाने में मिली राहत, आप भी ऐसे बनवायें अपना KCC और उठायें फायदा

किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज चुकाने में मिली राहत, आप भी ऐसे बनवायें अपना KCC और उठायें फायदा

सरकार ने करीब 8 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) धारकों के लिए लोन भुगतान करने की तिथि को बढ़ाने का ऐलान किया, इस दौरान भुगतान पर ब्याज में छूट मिलेगी।

<p>किसान क्रेडिट कार्ड...- India TV Paisa Image Source : PTI किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

नई दिल्ली। किसानों को कर्ज जाल में फंसने से बचाने के उद्देश्य से जारी किया गया किसान क्रेडिट कार्ड उनकी काफी मदद कर रहा है। हाल ही में कोरोना संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने क्रेडिट कार्ड का कर्ज चुकाने में भी राहत दे दी है, जिससे संकट की इस अवधि में किसानों को बड़ी मदद मिली। किसानों को आर्थिक स्वतंत्रता देने वाले इस क्रेडिट कार्ड को बनवाना भी काफी आसान है साथ ही इससे काफी फायदे भी मिलते हैं। 

किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज लौटाने में राहत 
मई के मध्य में ही मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत का ऐलान किया है। करीब 8 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) धारकों के लिए लोन भुगतान करने की तिथि को बढ़ाकर अब 30 जून तक कर दिया गया है. कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने लोन लौटाने की आखिरी तारीख को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने वाले किसानों को 31 मार्च तक लोन का भुगतान करने पर ब्याज दरों में छूट मिलती है. अगर किसान 31 मार्च तक लोन नहीं लौटाते हैं तो उन्हें 4 प्रतिशत की जगह 7 प्रतिशत की दर पर ब्याज देना होता है. कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए इस बार किसानों को राहत दी गई है. अगर वे 30 जून तक लोन का भुगतान करते हैं तो उनसे 4 प्रतिशत की दर पर ही ब्याज लिया जाएगा। 

क्रेडिट कार्ड से खरीद पर ब्याज में छूट
खेती-किसानी के लिए केसीसी पर लिए गए 3 लाख रुपए तक के लोन की ब्याज दर वैसे तो 9 फीसदी है. लेकिन सरकार किसानों को 5 फीसदी सब्सिडी देती है. इस तरह उन्हें सिर्फ 4 फीसदी ब्याज पर पैसा मिल जाता है. केसीसी की वैलिडिटी पांच साल रखी गई है.

किसान क्रेडिट कार्ड के अन्य फायदे
-1.60 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए गारंटी की जरूरत नहीं है.
-केसीसी से खेती से जुड़ी चीजें खरीद सकते हैं. बाद में फसल बेचकर लोन चुका दें.
-केसीसी लेने पर अब फसल बीमा कराना स्वैच्छिक हो गया है.
-केसीसी अब डेयरी और मछलीपालन के लिए भी मिल रहा है.

कौन ले सकता है किसान क्रेडिट कार्ड
-खेती-किसानी, पशुपालन व मछलीपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति केसीसी ले सकता है.
-किसी और की जमीन पर खेती करने वाला व्यक्ति भी ले सकता है लाभ.
-न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए.
-किसान की उम्र 60 साल से अधिक होने पर एक को-अप्लीकेंट भी लगेगा. उसकी उम्र 60 साल से कम हो.

जरूरी कागजात
-खेती के कागजात यानी राजस्व रिकॉर्ड.
-पहचान के लिए आधार, पैन कार्ड की फोटो कॉपी.
-किसी और बैंक में कर्जदार न होने का एफीडेविड.
-आवेदक की फोटो

कैसे पा सकते हैं क्रेडिट कार्ड
एसबीआई सहित देश के कई बैंकों के जरिये किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है।
बैंक की शाखा में फार्म भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ कार्ड के लिये एप्लीकेशन दी जा सकती है।
किसान ऑनलाइन भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिये फार्म भर सकते हैं।

Latest Business News