नई दिल्ली। सस्ती कार बनाने वाली कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) भारत में 1.1 अरब डॉलर यानी 7000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से एक कारखाना लगाने की योजना पर काम कर रही है जहां वह SUV और सेडान का विनिर्माण कर 2019 के अंत तक उसे बाजार में पेश कर सकती है।
हुंडई मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है Kia Motors
नए प्लांट पर 7 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश की योजना
कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह भारत में उसकी पहली इकाई होगी जिस पर करीब 1.1 अरब डॉलर यानी 7000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया जाना है। इस पर निर्माण 2017 की अंतिम तिमाही में शुरू हो जाएगा। इसकी उत्पादन क्षमता तीन लाख वाहन वार्षिक होगी और इसमें उत्पादन 2019 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है।Hyundai ने भारतीय बाजार में लॉन्च की न्यू जेनेरेशन एलेंट्रा, कीमत 12.99 लाख रुपए
घरेलू बिक्री 2019 के अंत से शुरू होने की उम्मीद
कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र में बनने वाले वाहनों की घरेलू बिक्री 2019 के अंत से शुरू हो सकती है। किया मोटर्स के अध्यक्ष हान-वू पार्क ने कहा, हमें यह बताने में खुशी है कि किया की नयी विनिर्माण इकाई यहां आंध्र प्रदेश में होगी।
Latest Business News