A
Hindi News पैसा बिज़नेस KFC, Pizza Hut चलाने वाली सैफायर फूड्स ने IPO के लिए की शेयर प्राइस की घोषणा, प्रति शेयर मूल्‍य होगा 1120-1180 रुपये

KFC, Pizza Hut चलाने वाली सैफायर फूड्स ने IPO के लिए की शेयर प्राइस की घोषणा, प्रति शेयर मूल्‍य होगा 1120-1180 रुपये

सैफायर फूड्स के 31 मार्च 2021 तक भारत और मालदीव में 204 केएफसी रेस्तरां और भारत, श्रीलंका और मालदीव में 231 पिज्जा हट रेस्तरां थे।

KFC, Pizza Hut operator Sapphire Foods sets IPO price band of Rs 1120-1180 per share- India TV Paisa Image Source : SAPPHIRE FOODS KFC, Pizza Hut operator Sapphire Foods sets IPO price band of Rs 1120-1180 per share

नई दिल्‍ली। केएफसी और पिज्जा हट रेस्‍तरां श्रृंखला का परिचालन करने वाली सैफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के तहत कीमत का दायरा 1,120-1,180 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ का कुल आकार 2,073 करोड़ रुपये है और यह नौ नवंबर को खुलेगा। तीन दिन तक चलने वाला आईपीओ 11 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा, जिसके तहत कंपनी के प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17,569,941 इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी।

सैफायर फूड्स को समारा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, सीएक्स पार्टनर्स और एडलवाइस जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन हासिल है। सैफायर फूड्स के 31 मार्च 2021 तक भारत और मालदीव में 204 केएफसी रेस्तरां और भारत, श्रीलंका और मालदीव में 231 पिज्जा हट रेस्तरां थे।

ओएफएस के हिस्‍से के रूप में, क्‍यूएसआर मैनेजमेंट ट्रस्‍ट 8.50 लाख शेयर बेचेगी, सैफायर फूड्स मॉरिशस लिमिटेड 55.69 लाख शेयर, डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडी रूबी लिमिटेड 48.46 लाख शेयर और अमेथिस्‍टी 39.62 लाख शेयरों की पेशकश करेंगे। इसके अलावा एएजेवी इनवेस्‍टमेंट ट्रस्‍ट 80,169 शेयर, एलेडवाइस क्रॉसओवर अपॉर्च्‍यूनिटी फंड 16.15 लाख शेयर और एडेलवाइस क्रॉसओवर अपॉर्च्‍यूनिटी फंड सिरीज 2 6.46 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे।

कंपनी ने बताया कि 75 प्रतिशत शेयर पात्र संस्‍थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रहेंगे, 15 प्रतिशत शेयर गैर-संस्‍थागत निवेशकों और शेष्‍ज्ञ 10 प्रतिशत हिस्‍सा रिटेल इनवेस्‍टर्स के लिए आरक्षित रखा जाएगा।

सैफायर फूड्स में समारा कैपिटल, गोल्‍डमैन सैक्‍स, सीएक्‍स पार्टनर्स और एडेलवाइस ने निवेश किया है। 31 मार्च, 2021 तक सैफायर फूड्स के पास भारत और मालद्वीप में 204 केएफसी रेस्‍तरां और भारत, श्रीलंका और मालद्वीप में 231 पिज्‍जा हट रेस्‍तरां एवं श्रीलंका में 2 टैको बेल रेस्‍तरां हैं।

जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्‍यूरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्‍यूरिटीज और आईआईएफएल सिक्‍यूरिटीज कंपनी के पब्लिक इश्‍यू के लिए लीड मैनेजर हैं। कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट कराया जाएगा। देव्‍यानी इंटरनेशनल, जो भारत में यम ब्रांड्स की एक अन्‍य फ्रेंचाइजी हैं, 297 पिज्‍जा हट स्‍टोर और 264 केएफसी स्‍टोर का परिचालन करती है। इसने इसी साल अगस्‍त में 1838 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था।

Latest Business News