कावासाकी ने भारत में लॉन्च की निंजा एच2, कीमत 34 लाख रुपए
कावासाकी इंडिया मोटर ने निन्जा एच2 रेन्ज की 2019 सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है।
नई दिल्ली। कावासाकी इंडिया मोटर ने निन्जा एच2 रेन्ज की 2019 सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। कावासाकी की यह नई बाइक अपनी पुरानी मोटर साइकिलों जैसी ही दमखम वाली है। निन्जा एच2 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 34.5 लाख रुपए है। कंपनी ने इसी के साथ ही कावासाकी निन्जा एच2 कार्बन और कावासाकी एच2आर लॉन्च की है। दिल्ली में कावासाकी निन्जा एच2 कार्बन की एक्सशोरूम कीमत 41 लाख रुपए और कावासाकी एच2आर लॉन्च की कीमत 72 लाख रुपए रखी गई है।
इन मोटरसाइकल को भारत में कम्प्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में लॉन्च किया गया है, मतलब ये बाइक्स पूर्ण रूप से आयातित होंगी। कावासाकी 1 सितंबर को बाइक की बुकिंग शुरू करेगी जो कि 31 अक्टूबर 2018 को बंद होगी। बता दें कि कंपनी इन बाइक्स की डिलिवरी भारत में 2019 में शुरू करने वाली है। ऐसे में ग्राहकों को बुकिंग के बाद भी 4 से 5 महीने या फिर ज्यादा इंतज़ार करना पड़ेगा।
कावासाकी ने निन्जा एच2 को बेहतरीन तरीके से अपडेट किया है जिससे ये दुनिया की सबसे दमदार प्रोडक्शन बाइक बन गई है। निन्जा एच2 का 2019 मॉडल 230 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। कावासाकी का कहना है कि अपडेटेड बाइक में भी पिछले मॉडल की तरह ही यूरो 4 मानक वाला इंजन लगाया गया है जो तेल भी बचाता है। बाइक में लगा इंजन कुल 141.6 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।