A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारतीय हमले के डर से थर्राया पाकिस्तानी शेयर बाजार, कराची स्टॉक एक्सचेंज 569 अंक फिसला

भारतीय हमले के डर से थर्राया पाकिस्तानी शेयर बाजार, कराची स्टॉक एक्सचेंज 569 अंक फिसला

जम्मू-कश्मीर के उरी में इंडियन आर्मी पर हुए आतंकी हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इसकी वजह से पाकिस्तानी शेयर बाजार थर्राया गया है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उरी में इंडियन आर्मी पर हुए आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसका असर सिर्फ सियासी गलियारों में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के शेयर बाजार पर भी पड़ा है। बुधवार को पाकिस्तानी शेयर मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह गिरावट भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते युद्ध के डर से आई है।

बुधवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज में हुआ क्या?

  • कराची स्टॉक एक्सचेंज (केएसई) बुधवार को 569 अंक गिरकर 39,771 पर बंद हुआ।
  • बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला और दिनभर वह लाल निशान में ही रहा।
  • आखिर में केएसई इंडेक्स में  1.41 फीसदी की गिरावट दर्ज।
  • मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि पाकिस्तान एयर फोर्स युद्ध अभ्यास कर रहा है।
  • दोनों देशों के बीच युद्ध का संकट गहराता नजर आ रहा है।
  • ऐसे में छोटे निवेशक बिकवाली कर रहे हैं।
  • कराची स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व अध्यक्ष आरिफ हबीब ने भारत-पाक संबंधों में आई तल्खी को गिरावट की वजह बताया है।

पाकिस्तान वेबसाइट द डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक,

पाकिस्तान ने बुधवार को देश के उत्तरी इलाकों में हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया। इसके बाद, पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने अभ्यास किया। इससे वे अटकलें तेज हो गईं, जिनके मुताबिक भारत जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान पर हमला करेगा। इस आशंका का असर पाकिस्तानी शेयर बाजार पर दिखा।

गौरतलब है कि रविवार को तड़के पांच बजे जम्‍मू कश्मीर के उरी स्थित आर्मी एडमिन बेस कैंप पर आतंकी हमला हुआ। इसमें 14 सैनिक अपने कैंप में जिंदा जल गए और बाकी आतंकियों की ओर से हुई फायरिंग में शहीद हो गए।

Latest Business News