नई दिल्ली। लोकल सर्च इंजन Just Dial ने आज अपने शेयरधारकों से 84 करोड़ रुपए तक के शेयर वापस खरीदने की घोषणा की है। कंपनी प्रत्येक शेयर के लिए अधिकतम 700 रुपए का भुगतान करेगी। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के चुकता शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। Just Dial खुले बाजार से शेयरधारकों के शेयर खरीदेगी।
Just Dial ने कहा कि वह अधिकतम 83.91 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदेगी और एक शेयर की अधिकतम कीमत 700 रुपए अदा करेगी। इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने अभिषेक बंसल को कंपनी का मुख्य वित्त अधिकारी भी नियुक्त किया है।
वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में जस्ट डायल का शुद्ध मुनाफा 1.98 प्रतिशत घटकर 38.16 करोड़ रुपए रहा, जबकि इस दौरान कंपनी की कुल आय 5.71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 216.65 करोड़ रुपए रही। जस्ट डायल भारत में एक प्रमुख लोकल सर्च इंजन है। कंपनी की इस घोषणा के बाद मंगलवार को 1.30 बजे के कारोबार के दौरान 2.10 प्रतिशत की तेजी देखी गई। कंपनी का शेयर 387 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। अभी तक के कारोबार में शेयर ने 401.95 का ऊपरी स्तर छुआ है और इसका आज का निचला स्तर 385 रुपए है।
Latest Business News