A
Hindi News पैसा बिज़नेस सहारा की आंबे वैली की नीलामी के लिए केवल दो बोलीदाता

सहारा की आंबे वैली की नीलामी के लिए केवल दो बोलीदाता

केवल दो ही इकाइयों ने आंबे वैली में रुचि दिखाते हुए नीलामी प्रक्रिया के शुरुआती कदम के रूप में केवाईसी ब्यौरा दाखिल किया है।

37000 करोड़ रुपए की आंबे वैली को खरीदने के लिए ज्यादा लोग इच्छुक नहीं, सिर्फ दो बोलीदाता आए सामने- India TV Paisa 37000 करोड़ रुपए की आंबे वैली को खरीदने के लिए ज्यादा लोग इच्छुक नहीं, सिर्फ दो बोलीदाता आए सामने

मुंबई महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सहारा समूह की लग्जरी आंबे वैली टाउनशिप के लिए केवल दो ही संभावित बोलीदाता सामने आए हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इस परिसंपत्ति की नीलामी की जानी है। इसके लिए आरक्षित मूल्य 37,392 करोड़ रुपये रखा गया है। संभावित बोलीदाताओं की पहचान के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं किया गया है क्योंकि सारी प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय व इसके द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की कड़ी निगरानी में चल रही है।

हालांकि जानकार अधिकारियों का कहना है कि केवल दो ही इकाइयों ने आंबे वैली में रुचि दिखाते हुए नीलामी प्रक्रिया के शुरुआती कदम के रूप में केवाईसी ब्यौरा दाखिल किया है। अधिकारियों ने संभावित बोलीदाताओं के संबंध में और जानकारी देने से इनकार किया क्योंकि प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई है और इसमें कड़ी गोपनीयता बरती जा रही है।

आंबे वैली में आधुनिक विला, गोल्फ कोर्स, अस्पताल, स्कूल व हवाई अड्डे सहित तमाम अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार केवाईसी दस्तावेज नौ सितंबर तक दाखिल किए जाने थे। नीलामी 10-11 अक्तूबर को होनी है।

Latest Business News