A
Hindi News पैसा बिज़नेस निर्यात में 18 महीने बाद जून में पहली बार दिखा सुधार

निर्यात में 18 महीने बाद जून में पहली बार दिखा सुधार

पिछले 18 महीनों से लगातार गिरावट में चल रहे भारत के निर्यात में पहली बार सुधार दिखाई पड़ा है। जून में निर्यात 1.27 फीसदी बढ़कर 22.57 अरब डॉलर हो गया

निर्यात में 18 महीने की लगातार गिरावट पर लगा ब्रेक, जून में देश का एक्‍सपोर्ट 1.27% बढ़ा- India TV Paisa निर्यात में 18 महीने की लगातार गिरावट पर लगा ब्रेक, जून में देश का एक्‍सपोर्ट 1.27% बढ़ा

नई दिल्ली। पिछले 18 महीनों से लगातार गिरावट में चल रहे भारत के निर्यात में पहली बार सुधार दिखाई पड़ा है। जून में निर्यात 1.27 फीसदी बढ़कर 22.57 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले 18 महीनों से लगातार गिरावट में चल रहा था। निर्यात में बढ़ोत्तरी और आयात में कमी से जून में व्यापार घाटा भी गिर कर 8.11 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल इसी माह में 10.82 अरब डॉलर था। जून 2015 में भारत का निर्यात 22.28 अरब डॉलर रहा था।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कमजोर वैश्विक मांग और तेल की कीमतों में गिरावट के चलते भारत का निर्यात दिसंबर 2014 से लगातार नीचे जा रहा था। जून में भारत का आयात 30.68 अरब डॉलर रहा है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 33.11 अरब डॉलर से 7.33 फीसदी कम है।

आंकड़ों के मुताबिक जून 2016 में पेट्रोलियम, कच्चा तेल और इससे जुड़े उत्पादों के आयात में 16.42 फीसदी की कमी आई, जबकि कोयला, कोक और कोयला ब्रिकेट का आयात भी 13 फीसदी कम रहा। मात्रा के आधार पर उर्वरकों का आयात 22.77 फीसदी नीचे आकर 71.236 करोड़ डॉलर रहा और सोने का आयात 1.2 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के आयात से 38.54 फीसदी कम है।

निर्यात के मामले में कार्बनिक और अकार्बनिक रसायनों के निर्यात में 14.36 फीसदी, इंजीनियरिंग सामान में 0.88 फीसदी, प्लास्टिक एवं लिनोलियम में 10.6 फीसदी की वृद्धि हुई। अप्रैल-जून तिमाही में माल का निर्यात 65.31 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में वाणिज्यिक निर्यात 66.69 अरब डॉलर था। इस साल यह तिमाही आधार पर 2.07 फीसदी कम है। वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल आयात 84.54 अरब डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 14.53 फीसदी कम है। अप्रैल-जून अवधि का व्यापार घाटा 19.23 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह घाटा 32.225 अरब डॉलर था।

Latest Business News