जून तिमाही नतीजे: फायदे में आई जुबिलेंट फूडवर्क्स, हैवेल्स का प्रॉफिट 4 गुना बढ़ा
जुबिलेंट फूडवर्क्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 69.06 करोड़ रुपये रहा, हैवेल्स इंडिया लि. का मुनाफा बढ़कर 235.78 करोड़ रुपये पर पहुंचा
नई दिल्ली। कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद जुबिलेंट फूडवर्क्स ने 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 69.06 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हासिल किया है। कंपनी ने कहा कि राजस्व बढ़ने से उसका मुनाफा भी बढ़ा है। डोमिनोज पिज्जा और डंकिन डोनट्स जैसी लोकप्रिय फास्ट फूड चेन का संचालन करने वाली जुबिलेंट फूडवर्क्स लि. (जेएफएल) ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 74.47 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही में परिचालन से उसकी आय 893.9 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 388.41 करोड़ रुपये थी। उस समय महामारी के प्रकोप से परिचालन बाधित हुआ था। कंपनी ने कहा कि उसने कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण उत्पन्न बाधाओं के बावजूद समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, 29 नए स्टोर खोले - जिसमें 20 नए डोमिनोज़ स्टोर और हांग किचन, एकदम! और डंकिन डोनट्स के तीन-तीन स्टोर शामिल हैं। पहली तिमाही के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, जेएफएल के चेयरमैन श्याम एस भरतिया और को-चेयरमैन हरि एस भरतिया ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह तिमाही, महामारी की दूसरी लहर के अचानक फैलने के साथ सबसे चुनौतीपूर्ण तिमाहियों में से एक थी। उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, तिमाही के दौरान हमारी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को मदद करना था। जिस तरह से मजबूत और जुझारू प्रदर्शन करने के लिए पूरी टीम साथ आई, उस पर हमें गर्व है।’’
हैवेल्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना हुआ
उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया लि. का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ चार गुना होकर 235.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 63.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 75.95 प्रतिशत बढ़कर 2,609.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,483.40 करोड़ रुपये थी। हैवेल्स इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने कहा, ‘‘दिक्कत के बावजूद विभिन्न खंडों में तिमाही के दौरान हमारा प्रदर्शन उत्साहवर्धक रहा। मांग बेहतर है तथा कोविड-19 से संबंधित अंकुश हटने के साथ हम इसमें और सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।’’ तिमाही के दौरान हैवेल्स का कुल खर्च 62.86 प्रतिशत बढ़कर 2,327.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,428.93 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें: IPO से हो रहा लोगों को मोटा मुनाफा, अगले हफ्ते मिलेगा कमाई का एक और मौका
यह भी पढ़ें: इटली के इस खूबसूरत कस्बे में बसने पर मिलेंगे 25 लाख रुपये, जानिये क्या है शर्ते