नई दिल्ली। जुबिलेंट फूडवर्क्स का एकल शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 10 गुना बढ़कर 68.06 करोड़ रुपए हो गया। ऑनलाइन बिक्री में तेजी और डोमिनोज के नए उत्पाद पेश होने से मुनाफा बढ़ा। 2016-17 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 6.71 करोड़ रुपए था। जुबिलेंट फूडवर्क्स के पास भारत में डोमिनोज की मास्टर फ्रेंचाइजी है। कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को प्रति शेयर एक बोनस शेयर देने का प्रस्ताव मंजूर किया है।
कंपनी ने नियामकीय जानकारी में कहा कि 2017-18 की मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 792.55 करोड़ रुपए हो गय , जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 616.35 करोड़ रुपए थी।
पूरे वित्त वर्ष (2017-18) में उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 206.40 करोड़ रुपए हो गया, जो 2016-17 में 67.25 करोड़ रुपए था। वहीं, आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 2,560.55 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,003.16 करोड़ रुपए हो गयी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को अलग से बताया है कि उसके निदेशक मंडल ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर और पांच रुपए प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की है। इसके शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपए है और बोनस के बाद प्रति शेयर लाभांश ढाई रुपए पड़ेगा।
Latest Business News