A
Hindi News पैसा बिज़नेस JSW स्टील का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर हुआ 1,009 करोड़ रुपए, NIIT का मुनाफा 70 प्रतिशत बढ़ा

JSW स्टील का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर हुआ 1,009 करोड़ रुपए, NIIT का मुनाफा 70 प्रतिशत बढ़ा

सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी JSW स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 1,008.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

JSW स्टील का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर हुआ 1,009 करोड़ रुपए, NIIT का मुनाफा 70 प्रतिशत बढ़ा- India TV Paisa JSW स्टील का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर हुआ 1,009 करोड़ रुपए, NIIT का मुनाफा 70 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्‍ली। सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी JSW स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 1,008.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 300.6 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत कुल आय बढ़कर 17,973.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,815.21 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 16,577.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,506.7 करोड़ रुपए था।

एनआईआईटी का शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत बढ़कर 30 करोड़ रुपए  

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एनआईआईटी लिमिटेड का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 30.2 करोड़ रुपए रहा। यह इसके पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही के लाभ से 70 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 51 प्रतिशत बढ़कर 361.5 करोड़ रुपए रही।

पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के लिए उसका शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत घटकर 65.1 करोड़ रुपए रहा क्योंकि विदेशी मुद्रा विनिमय में उसे 7.5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस अवधि में उसकी कुल आय 18 प्रतिशत बढ़कर 1,187.7 करोड़ रुपए रही।

Latest Business News