JNPT-SEZ में आएगा 4,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की उम्मीद, मिलेंगे 1,50,000 नौकरी के मौके
जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में सार्वजनिक और निजी कंपनियों से 4,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की उम्मीद है।
नयी दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (Sez) में सार्वजनिक और निजी कंपनियों से 4,000 करोड़ रुपये का निवेश (Investment) मिलने की उम्मीद है। प्रस्ताव के मसौदे से यह जानकारी मिली है। जेएनपीटी देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों में शामिल है। नवी मुंबई में स्थित जेएनपीटी देश का सबसे बड़ा कंटेनर बंदरगाह है। देश के कुल कंटेनर कार्गो में इस बंदरगाह की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक की है।
पढ़ें- नवजात शिशु का भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है पूरा तरीका
पढ़ें- सिर्फ 149 रुपये में लाइफ इंश्योरेंस, बिना कागजात घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
जेएनपीटी सेज के विकास प्रस्ताव की मसौदा रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ इस सेज से 72,600 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। इसमें 4,000 करोड़ रुपये का सार्वजनिक और निजी निवेश आकर्षित किया जा सकेगा। साथ ही इससे जेएनपीटी बंदरगाह का ट्रैफिक बढ़ेगा। इसके अलावा निवेशकों के लिए कारोबार की स्थिति को सुगम किया जा सकेगा।’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि सेज से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कुल मिलाकर 1,50,000 रोजगार के अवसरों का सृजन करने की योजना है।
पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा
सेज के विकास से आवास की जरूरत को जेएनपीटी और सिडको की आवासीय योजनाओं से पूरा किया जाएगा। प्रस्ताव के मसौदे के अनुसार, इस परियोजना का विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। जेएनपीटी परियोजना के लिए पूरा वित्तपोषण उपलब्ध कराएगी।
पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया
पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका
पढ़ें- Video: गली का कुत्ता बब्बर शेरों पर पड़ गया भारी? वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
पढ़ें- ये वीडियो देखकर थम जाएंगी सांसे, चलती ट्रेन से गिरकर मौत के मुंह में समा रही थी महिला और फिर...