नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने स्टार इंडिया के साथ कंटेंट पार्टनरशिप के लिए पांच साल का करार किया है। इस करार के तहत जियो टीवी यूजर्स स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होने वाले सभी क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकेंगे।
रिलायंस जियो ने शुक्रवार को जारी अपने एक बयान में कहा है कि जियो और स्टार मिलकर भारत में जियो टीवी और हॉटस्टार के यूजर्स को भारत में होने वाले सभी क्रिकेट मैचो की स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
जियो ने अपने बयान में आगे कहा है कि इस भागीदारी में टी-20, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच, अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट और बीसीसीआई के घेरलू प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।
इस भागीदारी पर बोलते हुए जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा कि जियो लगातार अपने यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट पेश कर रही है। आगे आने वाले दिनों में जियो स्पोर्ट, एआर, वीआर जैसे क्षेत्रों में और बेहतर ग्राहक अनुभव लाएगी।
Latest Business News