A
Hindi News पैसा बिज़नेस हैप्‍पी न्‍यू ईयर के बाद जियो लेकर आया रिपब्लिक डे ऑफर, यूजर्स को मिलेगा 50% ज्‍यादा डाटा

हैप्‍पी न्‍यू ईयर के बाद जियो लेकर आया रिपब्लिक डे ऑफर, यूजर्स को मिलेगा 50% ज्‍यादा डाटा

रिलायंस जियो ने अपने 98 रुपए वाले रिचार्ज पैक को रिवाइज्‍ड कर इसके डाटा और वैलीडिटी को बढ़ा दिया है।

reliance jio- India TV Paisa reliance jio

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने अपने 98 रुपए वाले रिचार्ज पैक को रिवाइज्‍ड कर इसके डाटा और वैलीडिटी को बढ़ा दिया है। जियो ने ऐसा एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल को और कड़ी टक्‍कर देने के लिए किया है। जियो के 98 रुपए वाले प्‍लान में अब 28 दिनों के लिए 2जीबी डाटा के साथ-साथ अन‍लिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल्‍स के अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस मिल रहे हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो अपने कुछ नए प्‍लान भी लेकर आई है, जिसमें उसके ग्राहकों को अधिक डाटा और वैलीडिटी मिलेगी। रिलायंस जियो के ये नए रिचार्ज पैक शुक्रवार यानि 26 जनवरी से मिलने शुरू होंगे।

इस महीने की शुरुआत में रिलायंस जियो ने अपने हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2018 के तहत संशोधित लाभ के साथ रिचार्ज पैक को फि‍र से बाजार में पेश किया था। जियो ने कहा था कि नए रिचार्ज प्‍लान पहले वाले प्‍लान की तुलना में 50 रुपए सस्‍ते हैं और इनमें 50 प्रतिशत अधिक डाटा भी मिलेगा। जियो के 98 रुपए वाले प्‍लान में अब 2जीबी 4जी डाटा 28 दिन की वैधता के साथ मिलेगा। बाकी के लाभ पहले की तरह ही मिलेंगे। इससे पहले इस प्‍लान में 2.1जीबी (150एमबी डाटा प्रति दिन) और कॉलिंग लाभ केवल 14 दिन के लिए मिलते थे।

98 रुपए के पैक के अलावा रिलायंस जियो ने 50 प्रतिशत अतिरिक्‍त डाटा देने के लिए अपने मौजूदा प्‍लान में संशोधन किया है। रिलायंस जिया के पास वर्तमान में ग्राहकों की डाटा जरूरत के मुताबिक कई प्‍लान हैं। जो ग्राहक प्रतिदिन 1जीबी डाटा चाहते हैं उनके लिए 149 रुपए, 349 रुपए, 399 रुपए और 449 रुपए वाले रिचार्ज पैक हैं, जो क्रमश: 28 दिन, 70 दिन, 84 दिन और 91 दिन की वैलीडिटी के साथ आते हैं। जियो रिपब्लिक डे ऑफर के साथ, यह रिचार्ज पैक 50 प्रतिशत अतिरिक्‍त डाटा के साथ मिलेंगे, जिसका मतलब है कि इन सभी प्‍लान में प्रतिदिन 1जीबी के स्‍थान पर 1.5जीबी डाटा यूजर्स को मिलेगा।  

इसके साथ ही 1.5जीबी प्रतिदिन डाटा वाले प्‍लान जैसे 198 रुपए, 398 रुपए, 448 रुपए और 498 रुपए रिचार्ज पैक में भी 50 प्रतिशत अतिरिक्‍त डाटा मिलेगा, जिसका मतलब है कि इन सभी पैक में यूजर्स को अब प्रतिदिन 2जीबी डाटा मिलेगा। इन पैक की वैधता अवधि क्रमश: 28 दिन, 70 दिन, 84 दिन और 91 दिन है।

जियो के 299 रुपए वाले प्‍लान में वर्तमान में 2जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन मिलता है और 26 जनवरी से नए प्‍लान प्रभावी होने के बाद इस प्‍लान को बंद कर दिया जाएगा। जियो कस्‍टमर्स जियो रिपब्लिक डे ऑफर के तहत नए संशोधित प्‍लान को 26 जनवरी से खरीद पाएंगे। हालांकि जिन ग्राहकों ने वर्तमान में अपने मोबाइल नंबर पर इन रिचार्ज पैक को एक्टिव कर लिया है, वे भी नए पैक को खरीद सकते हैं और बाद में इन्‍हें एक्टिव कर सकते हैं।  

Latest Business News