Jio Platforms में हिस्सेदारी बढ़ाएगी सिल्वर लेक, 4547 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का ऐलान
सिल्वर लेक का जियो में कुल निवेश बढ़कर 10202 करोड़ रुपये हुआ
नई दिल्ली। Jio Platforms की हिस्सेदारी के लिए निवेशकों में होड़ लगी हुई है। अबूधाबी की सॉवरेन फंड कंपनी मुबाडला के निवेश के ऐलान के 24 घंटे के अंदर प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने Jio Platforms में निवेश बढ़ाने का ऐलान किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जानकारी दी है कि पीई फर्म और उसके सह-निवेशक Jio Platforms में अतिरिक्त 4546.8 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
सिल्वर लेक ने इससे पहले 3 मई को 5,655.75 करोड़ रुपए का निवेश कर रिलायंस जियो में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी । नए निवेश के साथ ही Jio Platforms में सिल्वर लेक की कुल हिस्सेदारी 2.08 फीसदी और कुल निवेश 10202.55 करोड़ रुपये हो जाएगा।
रिलायंस जियो में अभी तक फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल एटलांटिक, केकेआर और मुबाडाला निवेश कर चुके हैं। नए निवेश के साथ 6 हफ्ते के दौरान कंपनी ने 92 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश हासिल किया है।
निवेश के ऐलान के बाद रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि महामारी के दौरान भी सिल्वर लेक द्वारा निवेश बढ़ाने से भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का पता चलता है जो कि आने वाले समय में और बड़ी होगी। कंपनी फिलहाल कर्ज मुक्त कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए 53 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं। कंपनी पर 1.6 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज है। जानकार मान रहे हैं कि कंपनी के लिए इस कर्ज को खत्म करना मुश्किल नहीं होगा।
रिलायंस जियो के निवेश की टाइमलाइन पर डालिए एक नजर:
5 जून: सिल्वर लेक ने 4546 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश के साथ अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.08 फीसदी करने का ऐलान किया।
5 जून: अबूधाबी की सॉवरेन फंड कंपनी मुबाडला ने रिलायंस जियो में 9093.60 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की। इससे उसे जियो में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल होगी।
22 मई: इनवेस्टमेंट फर्म केकेआर ने भी रिलायंस जियो में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया।
17 मई: अमेरिका की जनरल एटलांटिक ने जियो में 6,598.38 करोड़ रुपए का निवेश कर 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की।
8 मई: विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने रिलायंस जियो में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया।
3 मई: सिल्वर लेक ने 5,655.75 करोड़ रुपए का निवेश कर रिलायंस जियो में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
22 अप्रैल: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो में 43,574 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की। इस निवेश से फेसबुक को रिलायंस जियो में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली।