A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस जियो ने लॉन्‍च किए 5 नए पोस्‍टपेड प्‍लान, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

रिलायंस जियो ने लॉन्‍च किए 5 नए पोस्‍टपेड प्‍लान, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 5 नए प्लान की घोषणा की है। कंपनी के इस ऐलान के बाद टैरिफ वॉर छिड़ सकती है। रिलायंस जियो ने पोस्टपेड प्लस प्लान के तहत इन नए 5 प्लान को लॉन्च किया है।

Jio five best postpaid plus plan details- India TV Paisa Jio five best postpaid plus plan details

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 5 नए प्लान की घोषणा की है। कंपनी के इस ऐलान के बाद टैरिफ वॉर छिड़ सकती है। रिलायंस जियो ने पोस्‍टपेड प्‍लस प्लान के तहत इन नए 5 प्लान को लॉन्च किया है। कंपनी ने इन नए प्लान को देखकर वह एयरटेल और वोडाफोन आईडिया के ग्राहक भी आकर्षित हो सकते है। इस नए प्लान के तहत कंपनी पोस्टपेड ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। आइए आपको इस नए प्लान की पूरी जानकारी देते है। 

प्रीपेड से रिलायंस जियो पोस्टपेड प्लस कनेक्शन के लिए कैसे स्विच करें:

Jio पोस्टपेड कनेक्शन के लिए वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें या एक नया Jio सिम प्राप्त करने के लिए 1800 88 99 88 99 पर कॉल करें। आप अपने Jio पोस्टपेड प्लस सिम को होम डिलीवर भी करवा सकते है। आप Jio स्टोर या रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाकर भी सिम प्राप्त कर सकते हैं।

नए प्लान की पूरी जानकारी

Jio postpaid plus 399 plan
  1. 75 जीबी डेटा
  2. अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस
  3. 200 जीबी डेटा रोलओवर
  4. नेटफ्लिक्‍स, अमेजन प्राइम, डिज्‍नी प्‍लस और हॉटस्‍टार 
Jio postpaid plus 599 plan
  1. 100 जीबी डेटा
  2. अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस
  3. 200 जीबी डेटा रोलओवर
  4. फैमिली प्‍लान के साथ एक अतिरिक्‍त सिम कार्ड
  5. नेटफ्लिक्‍स, अमेजन प्राइम, डिज्‍नी प्‍लस और हॉटस्‍टार 
Jio postpaid plus 799 plan
  1. 150 जीबी डेटा 
  2. फैमिली प्‍लान के साथ 2 अतिरिक्‍त सिम कार्ड
  3. अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस 
  4. 200 जीबी डेटा रोलओवर 
  5. नेटफ्लिक्‍स, अमेजन प्राइम, डिज्‍नी प्‍लस और हॉटस्‍टार 
Jio postpaid plus 999 plan
  1. 200 जीबी डेटा 
  2. फैमिली प्‍लान के साथ 3 अतिरिक्‍त सिम कार्ड
  3. अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस 
  4. 500 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा
  5. नेटफ्लिक्‍स, अमेजन प्राइम, डिज्‍नी प्‍लस और हॉटस्‍टार 
Jio postpaid plus 1499 plan
  1. 300 जीबी डेटा 
  2. अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस 
  3. 500 जीबी डेटा रोलओवर 
  4. यूएई और अमेरिका में अनलिमिटेड डेटा, वॉयस कॉल की सुविधा
  5. नेटफ्लिक्‍स, अमेजन प्राइम, डिज्‍नी प्‍लस और हॉटस्‍टार 

एयरटेल का प्लान

एयरटेल में 499 प्रति माह से शुरू होने वाले पोस्टपेड प्लान है जिसमें 75GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है। ऑफर में Amazon Prime, Zee5, और Airtel Xstream ऐप का एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन शामिल है। 

वोडाफोन का प्लान

वोडाफोन की पोस्टपेड प्लान 399 पैक से शुरू होती हैं, जो एक महीने के लिए मुफ्त वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और Zee5 प्रीमियम एक्सेस के साथ एक महीने के लिए 100 मैसेज और असीमित कॉलिंग के साथ 40GB डेटा प्रदान करता है। लेकिन वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के 7% से अधिक 5% उपयोगकर्ता पोस्टपेड प्लान पर हैं।

Latest Business News