नई दिल्ली। रिलायंस (RJio) अपना 4जी फ्री वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को खत्म करेगी, जिसके तहत यूजर्स को फ्री जियो सर्विसेस मिल रही हैं। यह ऑफर पहले 31 दिसंबर को खत्म होना था लेकन अब यह 3 दिसंबर को ही खत्म हो जाएगा, क्योंकि ट्राई के मौजूदा नियमों के तहत कोई भी ऑपरेटर 90 दिन से ज्यादा यूजर्स को फ्री वेलकम ऑफर नहीं दे सकता है। जियो ने अपना वेलकम ऑफर 5 सितंबर को लॉन्च किया था।
रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को खत्म होगा। लेकिन उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने जियो ऑफर सब्सक्राइब किया है उन्हें 31 दिसंबर तक फ्री अनलिमिटेड डेटा और फ्री अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलती रहेगी। जो लोग दिसंबर के बाद जियो सर्विसेस को ज्वाइन करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए कमर्शियल प्लान लेना होगा।
रिलायंस जियो ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा है कि,
जियो वेलकम ऑफर सभी उपभोक्ताओं के लिए 3 दिसंबर 2016 तक उपलब्ध होगा। जो लो 3 दिसंबर तक जियो सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेंगे उन्हें जियो वेलकम ऑफर के सभी लाभ जैसे फ्री अनलिमिटेड वॉयस और डेटा 31 दिसंबर 2016 तक मिलेंगे। वो उपभोक्ता, जो 3 दिसंबर तक जियो सिम नहीं ले पाएं हैं उन्हें नए ऑफर और आकर्षक टैरिफ प्लान उपलब्ध कराए जाएंगे।
तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन
lyf Smart Phone
lyf-flame
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
- कंपनी ने कहा है कि आईएसडी कॉल के लिए एक जनवरी 2017 से शुल्क वसूलना शुरू करेगी।
- कंपनी ने ट्राई के समक्ष अपना एक टैरिफ प्लान भी प्रस्तुत किया है।
Latest Business News