नई दिल्ली: जिंदल स्टेनलेस स्टील (जेएसएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में उछलकर 170.20 करोड़ रुपये पहुंच गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। जेएसएल ने एक बयान में कहा कि देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील विनिर्माता कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 51.68 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में 3,592.04 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की तीसरी तिमाही में 3,312.44 करोड़ रुपये थी। जेएसएल का खर्च चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 3,332.99 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,255.34 करोड़ रुपये थे।
जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभुयदय जिंदल ने इस बार के बजट में कुछ प्रकार के इस्पात उत्पादों पर डंपिंग रोधी और प्रतिपूर्ति कर (सीवीडी) शुल्क थोड़े समय के लिए हटाने के प्रस्ताव को घरेलू उद्योगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘ इससे न केवल बहुतसी छोटी मझोली इकाइयों के लिए कारोबार में मुश्किलें आएंगी आगे निवेश तथा रोजगार सृजन पर असर पड़ेगा।’’
Latest Business News