A
Hindi News पैसा बिज़नेस जेट एयरवेज का वैश्विक विस्तार पर जोर, जल्द शुरू करेगा चेन्नई-पेरिस और बेंगलुरू एम्सटर्डम उड़ानें

जेट एयरवेज का वैश्विक विस्तार पर जोर, जल्द शुरू करेगा चेन्नई-पेरिस और बेंगलुरू एम्सटर्डम उड़ानें

जेट एयरवेज ने घोषणा की कि वह वैश्विक स्तर पर सेवा विस्तार के तहत 29 अक्टूबर से चेन्नई-पेरिस और बेंगलुरू-एम्सटर्डम मार्गों पर सीधी उड़ानें शुरू करेगी।

जेट एयरवेज का वैश्विक विस्तार पर जोर, जल्द शुरू करेगा चेन्नई-पेरिस और बेंगलुरू एम्सटर्डम उड़ानें- India TV Paisa जेट एयरवेज का वैश्विक विस्तार पर जोर, जल्द शुरू करेगा चेन्नई-पेरिस और बेंगलुरू एम्सटर्डम उड़ानें

जेट एयरवेज के उपाध्यक्ष (बिक्री) प्रवीण अयर ने कहा, पेरिस में और यहां चेन्नई में भी मिशलिन, रेनो और बीएनीपी परिबा की मौजूदगी के मद्देनजर हम 29 अक्टूबर से चेन्नई और परिबा के बीच सीधी उड़ानें शुरू कर रहे हैं। उन्होंने यहां से पेरिस के सीधी उड़ानें शुरू करने क कारणों पर कहा, चेन्नई में मिशलिन, रेनो और बीएनपी परिबा जैसे कंपनियां हैं और यह सांस्कृतिक राजधानी भी है। बेंगलुरू -एम्सटर्डम मार्ग पर उड़ान शुरू करने के संबंध में उन्होंने कहा कि आईटी राजधानी भारत में तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और दक्षिण भारत में यूरोप जाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थान के मुद्दे पर फैसला इसी महीने संभव

Latest Business News