नई दिल्ली: जेट एयरवेज को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 1,297.46 करोड़ रुपये का एकल घाटा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 49.63 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी ने 71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षावधि में जेट एयरवेज की प्रतिद्वंदी कंपनी इंडिगो को भी 652.13 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 551.56 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
Latest Business News