मुंबई। नकदी संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज का प्रबंधन मंगलवार देर शाम तक यह तय करेगा कि इसका परिचालन जारी रखा जाए या नहीं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
हालांकि, एयरलाइन अपनी ओर से धन जुटाने का आखिरी प्रयास कर रही है। सूत्रों ने कहा कि परिचालन पर कोई भी निर्णय करने से पहले सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा।
जेट एयरवेज के निदेशक मंडल की यहां बैठक चल रही है। खबरों में कहा गया है कि विमानन कंपनी नकदी संकट की वजह से अपने परिचालन को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला कर सकती है।
मंगलवार को कारोबार के दौरान जेट एयरवेज का शेयर करीब 19 प्रतिशत टूट गया। सूत्रों ने कहा कि एयरलाइन का कहना है कि सभी विकल्प समाप्त होने तक परिचालन जारी रखा जाएगा। दिन समाप्त होने तक इस पर अंतिम फैसला होगा।
बीएसई पर दोपहर के कारोबार में जेट एयरवेज का शेयर 18.56 प्रतिशत टूटकर 213.20 रुपए पर कारोबार कर रहा था। 25 साल पहले स्थापित हुई जेट एयरवेज ने पहले ही अपना अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है।
Latest Business News