A
Hindi News पैसा बिज़नेस जेट एयरवेज को एक और झटका, उप सीईओ एवं सीएफओ अमित अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

जेट एयरवेज को एक और झटका, उप सीईओ एवं सीएफओ अमित अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है।

jet airways- India TV Paisa jet airways

मुंबई, वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज को एक और झटका लगा है। कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। विमानन कंपनी ने मंगलवार को बताया कि अग्रवाल का इस्तीफा 13 मई से प्रभावी है । 

जेट एयरवेज ने एक नियामक दाखिल में कहा, ‘‘हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सीएफओ अमित अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जो 13 मई से प्रभावी है।’’

विमानन कंपनी ने मध्य अप्रैल में नकदी की समस्या के कारण अस्थायी तौर पर परिचालन बंद कर दिया था। पिछले एक महीने में कंपनी के अधिकतर बोर्ड सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है।

 
 

Latest Business News