नई दिल्ली। कुछ लोगों को पैसे कमाने की चिंता होती है तो कुछ के पास इतना पैसा है कि वो उसे दान करने के लिए लोगों से सलाह मांग रहा है। जी हां, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान और लोकप्रिय ईकॉमर्स साइट अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस इसी चिंता में डूबे हैं। बेजोस ने इस सप्ताह अपने ट्विटर हैंडल पर एक अजीब प्रश्न पूछ कर लोगों को अचरज में डाल दिया।
जेफ बेजोस ने अपने फॉलोअर्स से ट्विटर पर पूछा कि मेरे पास जो संपत्ति है उसे में जरूरत मंदों को कैसे दान में दे सकता हूं। उन्होंने ट्वीट में पूछा है कि मैं जरूरतमंदों की भलाई के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहता हूं। हालांकि मैं जो काम करता हूं उससे यह बात एक दम उलट है। मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं जिससे कम समय में अधिक लोगों का भला हो सके। साथ ही इसका असर भी लंबे वक्त तक रहे।
Request for ideas… pic.twitter.com/j6D68mhseL
— Jeff Bezos (@JeffBezos) June 15, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेफ बेजोस के पास 82.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। जेफ बता चुके हैं कि वह अमेजन के 1 अरब डॉलर के स्टॉक हर साल बेचेंगे जिससे वह अपनी कंपनी ब्लू ऑरिजन को पैसे दे सकेंगे। यह कंपनी अंतरिक्ष यात्रा को आम लोगों के लिए सस्ता बनाने पर भी काम कर रही है। फिलहाल वे अपने पैरेंट्स द्वारा चलाई जा रही संस्था की मदद कर रहे हैं। इसके अलावा वे कैंसर रिसर्च सेंटर को भी 40 मिलियन डॉलर दान दे चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी वे दुनिया भर के दानकर्ताओं की लिस्ट में काफी पीछे हैं। यह भी पढ़ें :तीन दिन की गिरावट के बाद सोने की कीमतों में मामूली सुधार, चांदी 250 रुपए टूटकर 39000 के नीचे फिसली
Latest Business News