A
Hindi News पैसा बिज़नेस जापान की कमजोर अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए 490 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा

जापान की कमजोर अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए 490 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा

प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पैकेज में लोगों में सुरक्षा और आशा की भावना जगाने के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान किया गया है।’’

जापान की कमजोर अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए 490 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा- India TV Paisa Image Source : PIXABAY जापान की कमजोर अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए 490 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा

Highlights

  • पैकेज में लोगों को नकद सहायता और बुरी तरह से प्रभावित व्यवसायों को आर्थिक सहायता प्रदान करना शामिल।
  • इसे लागू करने के लिए संसद की मंजूरी की भी आवश्यकता होगी।
  • पैकेज में लोगों में सुरक्षा और आशा की भावना जगाने के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान किया गया है।

टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को संकट से बाहर निकालने के लिए शुक्रवार को रिकॉर्ड 490 अरब डॉलर (56 ट्रिलियन येन) के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की। प्रस्ताव में लोगों को नकद सहायता और बुरी तरह से प्रभावित व्यवसायों को आर्थिक सहायता प्रदान करना शामिल है। प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पैकेज में लोगों में सुरक्षा और आशा की भावना जगाने के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान किया गया है।’’ 

किशिदा के प्रस्ताव को बाद में कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया, हालांकि इसे लागू करने के लिए संसद की मंजूरी की भी आवश्यकता होगी। बहरहाल, किशिदा ने त्वरित कार्रवाई का वादा किया है और संसद की बैठक अगले महीने बुलाए जाने की संभावना है। किशिदा ने कहा कि योजना में लोगों को मौद्रिक सहायता के रूप में 100,000 येन (880 डॉलर) देने और प्रभावित व्यवसायों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

Latest Business News