जम्मू: जम्मू-कश्मीर ने अच्छे स्वास्थ्य और अपने लोगों के बेहतर जीवन के जरिये सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) में बेहतर प्रदर्शन किया है। संघ शासित प्रदेश का कम्पोजिट इंडेक्स आठ अंक सुधरा है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को भारत के एसडीजी सूचकांक का तीसरा प्रस्तुतीकरण जारी किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर का एसजीडी-3 लक्ष्य में कम्पोजिट इंडेक्स स्कोर 2019-20 के 62 से सुधरकर 2020-21 में 70 पर पहुंच गया। अधिकारियों ने बताया कि कुल स्कोर में सुधार के साथ जम्मू-कश्मीर ‘अगली पंक्ति में चलने वालों’ की श्रेणी में आ गया है। 2019-20 में यह प्रदर्शक (स्कोर 50 से 64) की श्रेणी में था।
Latest Business News