एविएशन सेक्टर के खत्म हुए बुरे दिन, प्रॉफिट में आईं देश की पांचों बड़ी एयरलाइंस कंपनियां एविएशन सेक्टर के लिए यह साल शानदार साबित हो रहा है। करीब 5 साल से मंदी की मार झेल रहीं भारत की एयरलाइन कंपनियां प्रॉफिट में आ गई हैं। Follow us on Good Year: एविएशन सेक्टर के खत्म हुए बुरे दिन, प्रॉफिट में आईं देश की पांचों बड़ी एयरलाइंस कंपनियां Abhishek Shrivastava Jun 01, 2016, 10:57:52 IST Key Highlights 5 साल मंदी झेलने के बाद भारतीय एयरलाइंस कंपनियां अब धीरे-धीरे मुनाफे में आ रही हैं। जेट एयरवेज, इंडिगो व स्पाइसजेट ने 2015 में अच्छा-खासा मुनाफा कमाया है। गो-एयर को वित्त वर्ष 2015-16 में 2 करोड़ डॉलर की कमाई होने की उम्मीद है। 9 साल बाद पहली बार सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया को भी ऑपरेशन प्रॉफिट की बात कही जा रही है। क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी से फ्यूल कॉस्ट घटी है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications