स्मार्टफोन बाजार में कंपनियां लगातार नए आफर ला रही हैं। बजट स्मार्टफोन मार्केट में जहां प्राइस वॉर पहले से ही काफी गहरी थी, वहीं अब कंपनियां शानदार फाइनेंस विकल्प भी पेश कर रही हैं। इस बीच बजट सेगमेंट अपनी खास जगह बना चुकी कंपनी Itel अपने नए स्मार्टफोन पर शानदार डील लेकर आई है। इसके तहत आप Itel A48 स्मार्टफोन को सिर्फ 1399 रुपये अदा कर अपना बना सकते हैं। बाकी की रकम आपको नो कॉस्ट ईएमआई के साथ अदा करनी होगी।
बता दें कि कंपनी ने A48 स्मार्टफोन अगस्त महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 6,399 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस के साथ साझेदारी की है। फाइनेंस स्कीम के तहत आईटेल ए48 स्मार्टफोन खरीदते हुए आपको 1,399 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 625 रुपये वाली नो-कॉस्ट ईएमआई देनी, जिसकी अवधी 8 महीने तक की है।
Itel A48 के फीचर्स
Itel A48 स्मार्टफोन का 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल इस स्कीम के तहत उपलब्ध है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में आता हैं। आईटेल ए48 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है। इसमें 6.1 इंच HD+ (1,560x720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और सेल्फी कैमरा के लिओ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है। इसके अलावा, फोन अज्ञात क्वाड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटो और वीडियो के लिए Itel A48 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें दो 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरा मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। फोन की बैचरी 3,000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम 4जी, VoLTE/ ViLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। आईटेल ए48 में फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।
Latest Business News