A
Hindi News पैसा बिज़नेस ITDC बेचेगी देशभर में अपने होटल, हिस्सेदारी बिक्री के लिए शेयरधारकों से मांगी मंजूरी

ITDC बेचेगी देशभर में अपने होटल, हिस्सेदारी बिक्री के लिए शेयरधारकों से मांगी मंजूरी

इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ITDC) कंपनी की अनुषंगी इकाइयों तथा संयुक्त उद्यम इकाइयों में हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी ले रही है।

ITDC बेचेगी देशभर में अपने होटल, हिस्सेदारी बिक्री के लिए शेयरधारकों से मांगी मंजूरी- India TV Paisa ITDC बेचेगी देशभर में अपने होटल, हिस्सेदारी बिक्री के लिए शेयरधारकों से मांगी मंजूरी

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ITDC) कंपनी की अनुषंगी इकाइयों तथा संयुक्त उद्यम इकाइयों में हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी ले रही है।

कंपनी राष्ट्रीय राजधानी में अशोक और सम्राट होटल को छोड़कर अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने पर गौर कर रही है। पर्यटन मंत्रालय ने होटल जयपुर अशोक (जयपुर), ललिता महल पैलेस होटल (मैसूर), होटल पाटलीपुत्र अशोक (पटना) और होटल कलिंग अशोक (भुवनेश्वर) में हिस्सेदारी बेचने के लिए सौदा सलाहकार नियुक्त किया है। कंपनी ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है।

इसके अलावा आईटीडीसी अपनी सभी अनुषंगी इकाइयों मध्य प्रदेश अशोक होटल कॉरपोरेशन, असम अशोक होटल कॉरपोरेशन, पांडिचेरी अशोक होटल कॉरपोरेशन, दोनयी पोलो अशोक होटल कॉरपोरेशन तथा पंजाब अशोक होटल कंपनी में हिस्सेदारी बेच रही है।

बयान के अनुसार पर्यटन मंत्रालय ने इसके लिए अंतर मंत्रालयी समूह गठित किया है। मंत्रालय ने पांच अनुषंगी कंपनियों के संदर्भ में सौदा सलाहकार नियुक्त किया है। हालांकि कंपनी उत्कल अशोक होटल कॉरपोरेशन में हिस्सेदारी नहीं बेचेगी, जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है और निर्णय की प्रतीक्षा है। वित्त वर्ष 2015-16 में आईटीडीसी का राजस्व 437.13 करोड़ रुपए रहा।

Latest Business News