A
Hindi News पैसा बिज़नेस सनराइज फूड्स को करीब दो हजार करोड़ रुपये में खरीदेगी आईटीसी लिमिटेड

सनराइज फूड्स को करीब दो हजार करोड़ रुपये में खरीदेगी आईटीसी लिमिटेड

ITC ने सनराइज फूड्स के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया है

<p>ITC to acquire sunrise foods</p>- India TV Paisa Image Source : PTI ITC to acquire sunrise foods

नई दिल्ली। आईटीसी लिमिटेड ने कहा है कि वह मसाले बनाने वाली कंपनी सनराइज फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएफपीएल) का अधिग्रहण करेगी। हालांकि कंपनी ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि यह 1,800 करोड़ रुपये से 2,000 करोड़ रुपये के आसपास का हो सकता है। कंपनी ने कहा कि उसने एसएफपीएल के साथ एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इससे उसके उत्पादों का पोर्टफोलियो बढ़ेगा और मसालों के कारेाबार में उसकी स्थिति मजबूत होगी। आईटीसी ने एक बयान में कहा कि सनराइज के पास 70 सालों से अधिक की विरासत है और वह मसालों की श्रेणी में तेजी से वृद्धि करने वाला ब्रांड है। और सनराइज पूर्वी भारत में बाजार में स्पष्ट तौर पर अग्रणी कंपनी है।

आईटीसी ने कहा कि ब्रांड ने क्षेत्रीय स्वाद और तरजीह के आधार पर अपने उत्पादों का पोर्टफोलियो तैयार किया है। इसके दम पर उसने कई सालों के दौरान प्रतिबद्ध ग्राहक बनाये हैं। आईटीसी ने कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण आईटीसी के एफएमसीजी कारोबार को मुनाफे के साथ तेजी से बढ़ाने की रणनीति के अनुकूल है। उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार, इस सौदे में जेएम फाइनेंशियल सनराइज की सलाहकार रही है।

Latest Business News