Q3 Results: ITC का शुद्ध लाभ 16.75% बढ़ा, HCL को हुआ 2,194 करोड़ का मुनाफा
विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2017 को समाप्त तीसरी तिमाही में 16.75 प्रतिशत बढ़कर 3,090.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2017 को समाप्त तीसरी तिमाही में 16.75 प्रतिशत बढ़कर 3,090.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,646.73 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 10,579.11 करोड़ रुपए पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,257.9 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी ने कहा कि अप्रत्यक्ष करों के पुनर्गठन, उत्पादों की बिक्री से सकल राजस्व और सेवाओं तथा उत्पाद शुल्क की वजह से आलोच्य तिमाही की तुलना पिछले वर्ष की समान तिमाही से नहीं की जा सकती।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 6,362.4 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 10,303.71 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का सिगरेट सहित एफएमसीजी खंड का कारोबार 7,500.97 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,857.23 करोड़ रुपए रहा था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के होटल कारोबार की आय 404.44 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 370.51 करोड़ रुपए रही थी।
एचसीएल का लाभ बढ़ा
देश की चौथी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 2,194 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,070 करोड़ रुपए था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी आय 8.4 प्रतिशत सुधरकर 12,808 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आय 11,814 करोड़ रुपए थी।
कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. विजयकुमार ने कहा कि पिछली तिमाही का परिणाम बेहद अच्छा रहा है। स्थिर मुद्रा नियमों पर तिमाही आधार पर यह 3.3% वृद्धि रही है, जबकि सालाना आधार पर 11.2% वृद्धि हुई है। कंपनी ने प्रति शेयर दो रुपए का लाभांश देने की घोषणा की है।
पीसी ज्वैलर्स का लाभ 52 प्रतिशत बढ़ा
पीसी ज्वैलर्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 52 प्रतिशत बढ़कर 162.71 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। देश में आभूषण बिक्री के 84 स्टोरों का परिचालन करने वाली कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 106.97 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,690.42 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,121.28 करोड़ रुपए रही थी। पीसी ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग ने कहा कि तीसरी तिमाही में हमारा मुनाफा बिक्री के ऊंचे आंकड़े तथा मुनाफा मार्जिन में तीन प्रतिशत वृद्धि की वजह से बढ़ा है। हमने अधिक हीरे के आभूषणों की बिक्री की।