नई दिल्ली। ITC लिमिटेड का 30 सितंबर, 2016 को समाप्त दूसरी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 10.49 प्रतिशत बढ़कर 2,500.03 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,262.5 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। मुख्य रूप से सिगरेट की बिक्री में बढ़ोतरी से कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़ा है।
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि
तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय 7.97 प्रतिशत बढ़कर 13,616.61 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12,611.29 करोड़ रुपए रही थी। परिचालन के चुनौतीपूर्ण वातावरण के बावजूद कंपनी ने एक और तिमाही में स्थिर प्रदर्शन किया है। वैध सिगरेट उद्योग पर दबाव, उत्पादन लागत में बढ़ोतरी और एफएमसीजी उद्योग में सुस्ती के माहौल की चुनौती का उद्योग को सामना करना पड़ रहा है।
- सिगरेट सहित कंपनी के एफएमसीजी कारोबार की कुल आय दूसरी तिमाही में 8.51 प्रतिशत बढ़कर 11,200.13 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
- जो एक साल पहले समान तिमाही में 10,321.08 करोड़ रुपए थी।
- समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की सिगरेट से आमदनी 7.09 प्रतिशत बढ़कर 8,528.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
- जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,963.1 करोड़ रुपए थी।
- आईटीसी के होटल कारोबार की आय ढाई प्रतिशत बढ़कर 297.34 करोड़ रुपए रही।
- जबकि कृषि क्षेत्र की आय 1.96 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,880.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
- पेपरबोर्ड, पेपर और पैकेजिंग कारोबार की आय मामूली 0.03 प्रतिशत बढ़कर 1,331.41 करोड़ रुपए रही।
- चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 10.29 प्रतिशत बढ़कर 4,884.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,428.59 करोड़ रुपए था।
- पहली छमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 8.15 प्रतिशत बढ़कर 26,869.67 करोड़ रुपए रही।
- जो एक साल पहले समान अवधि में 24,843.94 करोड़ रुपए थी।
Latest Business News