नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़ा है। 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 2,652.82 करोड़ रुपए रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,635 करोड़ रुपए था। कंपनी के सिगरेट कारोबार पर दबाव तथा एफएमसीजी क्षेत्र में मांग में कमी से कंपनी के मुनाफे में मामूली वृद्धि दर्ज हुई है।
यह भी पढ़ें
मैगी विवाद से ITC के Yippee नूडल्स को हुआ फायदा, 1,000 करोड़ रुपए का ब्रांड बनने के करीब पहुंचा
कोलकाता की इस कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि कृषि जिंसों में व्यापार अवसरों की कमी से भी उसका प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। आईटीसी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 3.43 फीसदी बढ़कर 9,102.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,800.22 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन अवधि में एफएमसीजी कारोबार से कंपनी की आय 6.21 फीसदी बढ़कर 6,857.5 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,456.1 करोड़ रुपए रही थी। इस दौरान सिगरेट कारोबार से कंपनी की आय 5.74 फीसदी बढ़कर 4,141.9 करोड़ रुपए से 4,379.9 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
इसी तरह अन्य एफएमसीजी वर्ग से कंपनी की आमदनी 7.06 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 2,477.7 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,314.1 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन अवधि में होटल कारोबार से कंपनी की आय 4.54 फीसदी बढ़कर 345.3 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 330.3 करोड़ रुपए रही थी।
Latest Business News