बेंगलुरु। IT कर्मचारियों के दो समूहों ने इन्फोसिस के शीर्ष कार्यकारियों के वेतन पैकेज में भारी भरकम बढ़ोतरी पर चिंता जताई है। इन समूहों ने कहा है कि सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का यह कदम इस दृष्टि से काफी दर्द देने वाला है कि एक तरफ उद्योग में कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है और दूसरी तरफ भारी भरकम वेतन वृद्धि की गई है।
यह भी पढ़ें : चीन को बड़ा झटका: सन 1989 के बाद मूडीज ने घटाई रेटिंग, आउटलुक स्टेबल से घटाकर नेगेटिव किया
इन्फोसिस की वर्ष 2017 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के कम से कम चार कार्यकारियों के पैकेज में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। इसका ब्योरा कंपनी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है।
IT कर्मचारियों के मंच FITE के महासचिव ए जे विनोद ने कहा कि,
साल दर साल IT कंपनियां अपने पेशेवरों को बर्खास्त करती आ रही हैं और साथ में वे शीर्ष कार्यकारियों का वेतन बढ़ा रही हैं। यह वेतन आकर्षक वैरिएबल और शेयर प्रोत्साहन के नाम पर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : वोल्टास लॉन्च करेगी रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव, तुर्की की कंपनी आर्सेलिक के साथ बनाया ज्वांइट वेंचर
विनोद ने कहा कि वे उन राजनीतिज्ञों की तरह है जो लोगों की समस्या पर चिंता किए बिना अपने वेतन बढ़ा लेते हैं। FITE की मौजूदगी चेन्नई, पुणे और बेंगलुर सहित नौ IT हब में है। न्यू डेमोक्रेटिक लेबर फ्रंट (NDLF) के कानूनी सलाहकार सुरेश ने कहा कि इन्फोसिस सहित अन्य कंपनियों के शीर्ष कार्यकारियों को समझना चाहिए उन्हें यह वेतनवृद्धि उनके कर्मचारियों की रोजाना 10 से 12 घंटे की मेहनत की वजह से मिल रही है।
Latest Business News